
आचार्य को शर्मा के साथ घुमना पड़ा महंगा, शिकायत के आधार पर किया तबादला







बीकानेर। जिले के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेश हरिशंकर आचार्य का तबादला बीकानेर से होने पर पूरे शहर राजनीतिक माहौल बन गया है लोगों ने दबी आवाज में ये कहते नजर आ रहे है कि तबादला मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के साथ घुमने का परिणाम है। इस तरह की बदले की राजनीति सामने आ रही है। खुलासा के पास एक शिकायत पत्र सामने आया है जिसमें एक युवक आर. के . उपाध्याय ने आचार्य के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा कि आचार्य विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के एक व्यक्ति लोकेश शर्मा के पक्ष के लगातार प्रचार कर रहे है। आरोप लगाया कि जानबूझकर डॉ. बी.डी कल्ला के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया रहा है। इसी शिकायत के आधार हरिशकर आचार्य का तबादला बीकानेर से बाड़मेर किया गया है।
बदले की भावना से किया तबादल
शिकायत के आधार मानकर अगर तबादल हुआ तो यह तो फिल्म पूरी तरह से साफ है कि ये तबादला बदले की भावना से किया गया है।

