
यूपीएससी रिजल्ट का आया परिणाम बीकानेर में इन्होंने बढ़ाया बीकाणा का मान






यूपीएससी रिजल्ट का आया परिणाम बीकानेर में इन्होंने बढ़ाया बीकाणा का मान
बीकानेर. यूपीएससी का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। इसमें बीकानेर की खुशहाली सोलंकी ने 61वीं रैंक हासिल की वही बीकानेर के नोखा के रहने वाले राजेंद्र बिश्रोई ने 161 सी रैंक हासिल की। खुशहाली ने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुण को दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। खुशहाली ने ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है
बीकानेर के लाडले ने डिसिप्लिन, फोकस और विजन से छोटी उम्र में पाया बड़ा मुकाम, बना आइएएस
बीकानेर। पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र के गांव बेरासर निवासी अशोक सोनी का यूपीएससी चयन हुआ।
ग्रामीणो ने बताया कि अशोक पुत्र सीताराम सोनी गांव में ही रहते है इनका यूपीएससी में चयन हुआ जिन्होंने 793 वीं रेंक हासिल की। जैसे ही गांव में इसकी जानकारी मिली तो गांव में ख़ुसी का माहौल बन गया परिजनों व ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर ख़ुसी जाहिर की।
यूपीएससी रिजल्ट घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
यूपीएससी सीएसई 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं. यहां आप पूरी टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी सीएसई रिजल्ट का दिल थाम कर इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी सीएसई 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं. यहां आप पूरी टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं.
ऑल इंडिया रैंक के पांच टॉपर्स कौन हैं?
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है.
वहीं दूसरा स्थान अनिमेश प्रधान को मिला है और तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी हैं, चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं.
यूपीएससी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर.
परिणाम चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.
स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
PDF देखें
347 जनरल और 115 ईडब्ल्यूएस हुए चयनित
बता दें कि जिन 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उनमें 347 जनरल कैटेगिरी से हैं। 115 ईडब्ल्यूएस क्लास से हैं जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं. 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं.


