बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का वांटेड, 20 हजार रुपए ईनाम भी है घोषित

बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का वांटेड, 20 हजार रुपए ईनाम भी है घोषित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिला पुलिस और ज्यादा सक्रिय हो गई है। रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर आज एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। जिसके तहत नयाशहर थाना पुलिस ने सर्वोदय बस्ती में रहने वाले यूपी के बीस हजारी वान्टेड को गिरफ्तार किया है। नयाशहर थाना पुलिस ने इस आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना यूपी पुलिस को दे दी है। अब यूपी पुलिस इस आरोपी को लेने के लिए बीकानेर आ रही है। एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत नयाशहर थाना पुलिस ने सर्वोदय बस्ती में रहने वाले हबीब अहमद कुरैशी पुत्र शब्बीर अहमद कुरैशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना यूपी के बाराबकीं पुलिस को दे दी गई है। आरोपी युवक पर यूपी पुलिस की ओर से 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। जानकारी मिली है कि आरोपी हबीब अहमद कुरैशी पर यूपी के बाराबकीं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। 22 फरवरी, 2023 को आरोपी ने अपने किसी साथी के साथ इनोवा गाड़ी के चालक से मारपीट कर गाड़ी लूट ली थी। इस वारदात के बाद से ही आरोपी फरार था। वहीं इस आरोपी पर अलवर के एमआइए थाना में 15 लाख रुपए के सरसों के तेल को खुर्दबुर्द करने का मुकदमा भी दर्ज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |