लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, ताबतोड़ कार्रवाईयां करते हुए एक दिन में 489 आरोपियों को पकड़ा - Khulasa Online लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, ताबतोड़ कार्रवाईयां करते हुए एक दिन में 489 आरोपियों को पकड़ा - Khulasa Online

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, ताबतोड़ कार्रवाईयां करते हुए एक दिन में 489 आरोपियों को पकड़ा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर आज बीकानेर रेंज में पुलिस द्वारा अभियान के ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी है। रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों पर रेंज के चारों जिलों में कार्रवाई की गयी। पुलिस ने हार्डकोर अपराधियों से जेलों में बातचीत करने वालों की भी सूची तैयार की है। बीकानेर रेंज ने आज 1027 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 227 टीमों ने करीब एक हजार स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने इस अभियान के तहत 489 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 185 स्थाई वारंटी भी शामिल है। पुलिस ने 222 से अधिक ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि शांति भग कर आमजन के जीवन में व्ययधान पैदा कर रहे थे। पुलिस ने अवैध हथियारों से जुड़े पांच मामले दर्ज किए है। जिनसे 5 अवैध देशी कट्टे, पिस्टल, दो कारतूस, दो खाली कारतूस जब्त किए है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 27 मुकदमें दर्ज किए है। जिनमें 18 लोगों को गिरफ्तार कर 241 लीटर देशी शराब,64 लीटर हथकड़ शराब,51 लीटर बीयर बरामद की है। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थो से जुड़े मामलो पर भी कार्रवाई की है। जिनमें 17 मामले दर्ज किए है। रेंज स्तर पर हुई कार्रवाई में 21 अपराधियों के पास से 133 किलो डोडा,3 किलो अफीम, 95 ग्राम एमडी,5 ग्राम चिट्टा के साथ 6 वाहन भी जब्त किए है। वहीं, जुआ सट्टे से जुड़े 8 मामलों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेंज स्तर पर हुई कार्रवाई में 8 हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जघन्य अपरााधों में वांछित 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अन्य मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के वांछित 20 हजार के इनामी हबीब अहमद कुरेशी को गिरफ्तार किया है। वहीं जेएवीसी पुलिस ने चोरी के मोबाइल पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब 50 लाख के चोरी के मोबाइल भी जब्त किए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26