कोविड सेंटर के आगे हंगामा, जाने क्या है माजरा

कोविड सेंटर के आगे हंगामा, जाने क्या है माजरा

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में आये दिन लापरवाही सामने आ रही है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन व सरकार चुप बैठी है। कई बार मरीज की मौत पर हंगामा हो चुका है लेकिन आज किसी पर कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसा ही कुछ रविवार दोपहर को घटित हुआ जिसमें मरीज के परिजनों ने कोविड सेंटर के आगे जमकर हंगाम किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत निवासी केलीदेवी बीमार होने से उसे पीबीएम के सी वार्ड भर्ती कराया गया था लेकिन रविवार दोपहर को मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसको सी वार्ड से कोविड सेंटर रेफर कर दिया गया। इस पर मरीज के परिजन बिफर गये उनका कहना था कि वह अपने मरीज को कोविड में भर्ती नहीं करायेगें वो मर जायेगी सी वार्ड में पहले से भर्ती है तो फिर सी वार्ड से कोविड क्यों भेजा गया है। परिजन ने गुस्से में मरीज को एम्बुलेंस से नीचा सडक़ पर उतार कर उसे सडक़ पर लेटा दिया और हंगाम करना शुरु कर दिया कि अगर इसको मारना ही है तो फिर सडक़ पर ही मर जाने दो। घटना के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को समझाईश की तब जाकर मरीज के परिजन उसे कोविड में भर्ती कराने के लिए राजी हुए। खुलासा आपसे अपील करता है कि अपने मरीज को बचाने के लिए चिकित्सक की सलाह को मानने चाहिए। चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए ही कोविड सेटर भेजा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |