भीषण सड़क हादसे में अपडेट : दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत, दो लोग जिंदा जले

भीषण सड़क हादसे में अपडेट : दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत, दो लोग जिंदा जले

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे – 62 पर जगदेववाला गांव के पास बुधवार रात दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों में सवार तीन जनों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। देर रात तक मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल जुटी रही। अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं,जबकि एक और शव की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ट्रकों में तीन जने सवार थे।

एडिशनल एसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान के अनुसार, जामसर थाना क्षेत्र में जगदेववाला गांव के पास दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। एक ट्रक बीकानेर की ओर से जबकि दूसरा ट्रक जयपुर की ओर से आ रहा था। भीषण हादसे में ट्रकों के केबिन में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि इनमें बैठे तीन युवक शायद बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस अब तक दो लोगों के मौत की पुष्टि कर रही है। आग के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी शिवरान भी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस के अनुसार टकराने के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। जिससे इसमें बैठे ड्राइवर चपेट में आ गए। दो के शव अब तक मिल चुके हैं। एक और शव होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक स्पष्ट नहीं है कि तीसरा व्यक्ति है या नहीं? फिलहाल पुलिस उसका पता लगा रही है। मृतकों की पहचान नोखा के सुरनाणा निवासी और लूणकरनसर के पिपेरां गांव के निवासी के रूप में हुई है। दोनों मृतकों के नाम पुलिस पता कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |