
अनुसूचित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का असफल प्रयास,मामला दर्ज






महेश देरासरी
महाजन । महाजन थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है । जिसका मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी रमेशकुमार न्यौल ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित लड़की के पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को में अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने घर से बाहर गया हुआ था। मेरी 13 वर्षीय लड़की घर पर अकेली थी। इसी दौरान महाजन निवासी फिरोज पुत्र इब्राहिम खां मेरा पूछता हुआ घर आया । मेरे घर पर नही होने के कारण बुरीनियत से जबरदस्त घर मे घुस गया। घर मे अकेली लड़की को देखकर युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया । लड़की के शोर-गुल करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया । सायं के समय घर पहुंचने पर लड़की ने मां को आपबीती बताई। मेने घटना की जानकारी महाजन पुलिस को दी। पुलिस ने अनुसूचित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच लूनकरनसर सीओ अजयसिंह शेखावत कर रहे है।


