
नहर मे अज्ञात शव तैरता मिला,पुलिस ने शव को मोर्चरी मे रखवाया






खुलासा न्यू लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।
नहर में मिला अज्ञात शव लूणकरणसर मलकीसर गांव में नहर के पंपिंग स्टेशन पर रात 2 बजे अज्ञात शव तैरता हुआ दिखाई दिया।पंपिंग कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना की लूणकरणसर पुलिस व टाइगर फोर्स टीम ने शव को लूणकरणसर मोर्चरी में रखवाया ।शव देखने में 2 दिन पुराना लग रहा है। शव की शिनाख्त नही हुई है।


