सिंथेसिस ने नीट के लिए घोषित की मेगा स्कोलरशिप - Khulasa Online सिंथेसिस ने नीट के लिए घोषित की मेगा स्कोलरशिप - Khulasa Online

सिंथेसिस ने नीट के लिए घोषित की मेगा स्कोलरशिप

बीकानेर।शिवबाड़ीरोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट-2023 की तैयारी के लिए संस्थान में विशेष मेगा स्कॉलरशिप शुरू कि गई है जिसमें आधार नीट-2022 के अंक रहेंगे।
इसके लिए रिपीटर बैच एमएस 700 के नाम से 21 सितंबर से शुरू किया गया है। इस बैच से इस साल लगभग 52 विधार्थियों का सलेक्शन सरकारी एमबीबीएस के लिए हुआ है। जिसमें शिवराज बिश्नोई ने नीट अंक 681 और सींथल के जितेन्द्र बीठू ने 675 अंक प्राप्त किये। अन्य टोपर्स विधार्थियों में रिया शर्मा, खाजूवाला की हर्षिता लखोटिया, सीकर की सुचिता मील और नागौर की कांता शर्मा प्रमुख विधार्थी हैं।
सिंथेसिस के उपरोक्त मेगा स्कोलरशिप प्रोग्राम के तहत नीट -2022 के अंकों के आधार पर टार्गेट बैचेज हेतु जनरल या ओबीसी श्रेणी के जिन विद्यार्थियों ने यदि 580 अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो 100 प्रतिशत, 570 से 579 अंक पर 90 प्रतिशत, 560 से 569 अंक पर 80 प्रतिशत, 550 से 559 अंक पर 70 प्रतिशत, 525 से 549 अंक पर 60 प्रतिशत  और 500 से 524 अंक पर 50 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप ट्यूशन फीस पर दी जायेगी।
इसी प्रकार एससी और एसटी श्रेणी में यदि नीट अंक 400 या अधिक अंक  होने पर 50 से 100ः तक स्कोलरशिप ट्यूशन फीस पर मिलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26