केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज बीकानेर में, इस हाइवे पर खुद 25 किलोमीटर तक यात्रा कर निरीक्षण करेंगे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज बीकानेर में, इस हाइवे पर खुद 25 किलोमीटर तक यात्रा कर निरीक्षण करेंगे

बीकानेर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। गडकरी सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ में राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास/राष्ट्र को समर्पण करेंगे और इसके बाद विशेष विमान से बीकानेर के बीएसएफ हेडक्वार्टर पहुंचेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उनके साथ रहेंगे। गडकरी यहां अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर आकर इसका उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी शाम सवा चार बजे टोल प्लाजा नौरंगदेसर बीकानेर पहुंचेंगे। 4.20 बजे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल की प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वे पौने पांच बजे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे पर कार से करीब पच्चीस किलोमीटर की यात्रा करेंगे। गडकरी शाम साढ़े पांच बजे टोल प्लाजा नौरंगदेसर (अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे) बीकानेर में लोगों से मुलाकात भी करेंगे। राजस्थान के पाक से सटे सीमा क्षेत्र से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बने बीकानेर-सूरतगढ़ 2 लेन पेव्ड शोल्डर का लोकार्पण भी केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे। इससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचना सुगम हो जाएगा। राजस्थान और पंजाब के बीच सफर भी पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। कृषि उत्पादों को मंडी तक पहुंचाने के लिए अब रास्ता आसान रहेगा। इसके अलावा बीकानेर से नागौर के बीच भी दो लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण हुआ है। इससे नागौर और बीकानेर के बीच मार्ग और सुगम हो जाएगा। इसके अलावा फतेहपुर से झुंझुनूं के बीच नया मार्ग बनने से भी बीकानेर से जुड़ाव बढ़ जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |