
बीकानेर: घर में घुसकर मारपीट एवं फायर करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज







बीकानेर. घर आकर मारपीट एवं फायर करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में गांधी कॉलोनी पवनपुरी निवासी धर्मेन्द्र बिश्नोई ने एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि लगभग दस से ग्यारह बजे के बीच दो लड़के उसके घर के बाहर आए। इनमें एक सुंदरलाल पूनिया पटेल नगर (जेगला) था। दोनों ने घर के बाहर से दरवाजा खटखटाया। परिवादी के ससुर, पत्नी मधू और बहन सरोज बाहर आए, तो इनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने परिवार को जान से मारने की धमकी देकर बंदूक से गोली चलाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
