केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बीकानेर में एक्सप्रेस हाइवे किया निरीक्षण, कहा- हम अपना काम रहे हैं, राजस्थान की जनता वोट दें या ना दें, ये उनका अधिकार - Khulasa Online केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बीकानेर में एक्सप्रेस हाइवे किया निरीक्षण, कहा- हम अपना काम रहे हैं, राजस्थान की जनता वोट दें या ना दें, ये उनका अधिकार - Khulasa Online

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बीकानेर में एक्सप्रेस हाइवे किया निरीक्षण, कहा- हम अपना काम रहे हैं, राजस्थान की जनता वोट दें या ना दें, ये उनका अधिकार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करवाने की तैयारियों को चुनावी रंग देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हम अपना काम कर रहे हैं, राजस्थान की जनता इस आधार पर वोट दें या ना दें, ये उनका अधिकार है। गडकरी ने सोमवार को यहां जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान गडकरी ने राजस्थान से जुड़े दर्जनों प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे बनने से 23 घंटे की दूरी महज 12 घंटे में पूरी हो जाएगी। बीकानेर से नागौर, जोधपुर ही नहीं बल्कि अब कुल्लु मनाली तक जाना भी आसान हो जाएगा। ये ही एक्सप्रेस वे आगे जाकर राजस्थान को हिमाचल प्रदेश से जोड़ देगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अनेक प्रोजेक्ट्स आने वाले दिनों में पूरे होने वाले हैं। गडकरी ने बताया कि जोधपुर में थ्री लेयर पुल बनाने की तैयारी हो रही है। जिसके तहत सबसे नीचे यातायात चलेगा, दूसरे पर भारी वाहन चलेंगे और तीसरे पर मेट्रो ट्रेन चल सकेगी। इस योजना को तैयार किया जा रहा है। जोधपुर से पहले ऐसा पुल गडकरी के लोकसभा क्षेत्र नागपुर में ही बना हुआ है। गडकरी ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के बीच बनने वाले राजमार्ग और एक्सप्रेस वे से महज दो घंटे में जयपुर और दिल्ली की दूरी तय हो सकेगी। इसके लिए भी काम युद्धस्तर पर चल रहा है। देश के कई हिस्सों को आपस में जोडऩे के लिए दिल्ली से कई बड़े शहरों की यात्रा का समय कम कर दिया गया है। गडकरी से पूछा गया कि इन कार्यों के लोकार्पण की तारीख हमेशा विधानसभा या लोकसभा चुनाव के नजदीक ही क्यों होती है? कहीं ये विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने का प्रयास तो नहीं है? इस पर गडकरी ने कहा कि हम साधुसंत तो है नहीं। जो काम करते हैं, उसका लाभ भी लेना चाहते हैं। वैसे हमारा प्रयास काम करने का है, इस पर वोट देना या ना देना राजस्थान की जनता का अधिकार है। गडकरी ने कहा कि टायर की क्वालिटी अच्छी होने से ही एक्सीडेंट रुक सकते हैं। उन्होंने माना कि नए हाईवे, एक्सप्रेस वे, ग्रीन कॉरिडोर बनने से वाहनों की गति बढ़ी है, इससे एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। हमें आने वाले समय में अपने टायर का स्तर भी सुधारना होगा। इंटरनेशनल स्टेंडर्ड का उपयोग करना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26