राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया - Khulasa Online राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया - Khulasa Online

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया

बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आज दिनांक 24-12-2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षक श्री रामगोपाल जी खड़गावत द्वारा छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया और साथ ही योग और जीवन पर परिचर्चा राखी गई जिसमे योगाचार्य श्री खड़गावत ने योग से शरीर की विभिन्न व्याधियों के निवारण के उपचार बताए । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने योग को प्राचीन भारतीय जीवन का आधार बताया और वर्तमान में कोरोना जैसी महामारियों से बचने के लिए योग को महत्वपूर्ण उपाय बताया । द्वितीय सत्र में छात्राओं ने बीकानेर के ऐतिहासिक स्थल गजनेर गांव का भ्रमण किया जहां जल संरक्षण मिशन के तहत गजनेर झील और तालाब पर श्रमदान किया और ग्राम पंचायत में जाकर पंचायत व्यवस्था पर परिचर्चा की ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26