लव फन लर्न स्कूल वार्षिक खेलकूद सप्ताह का समापन - Khulasa Online लव फन लर्न स्कूल वार्षिक खेलकूद सप्ताह का समापन - Khulasa Online

लव फन लर्न स्कूल वार्षिक खेलकूद सप्ताह का समापन

बीकानेर। लव फन लर्न स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद सप्ताह का समापन हुआ अंतिम दिन खो खो, वॉलीबॉल और फुटबॉल के मैच हुवे। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बच्चो का उत्साह बढ़ाते हुए खेल सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले बच्चो को बधाई दी। सभी विजेताओं को मेडल दिए गए। बाहेती ने स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह, शारीरिक शिक्षक बनवारी लाल सहित सभी शिक्षको का आभार जताया जिन्होंने शानदार तरीके से इस प्रतियोगिता में अपनी भूमिका निभाई। स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि हाई जम्प बॉयज कक्षा नवीं और दसवीं में रोनक बिश्नोई पहले स्थान पर, विकास दूसरे स्थान पर और ऋषभ संचेती तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस गर्ल्स कक्षा सातवीं में लक्समी पहले स्थान पर, राजश्री आचार्य दूसरे स्थान पर , यशोदा लखोटिया तीसरे स्थान पर रहे।
शॉटपुट बॉयज कक्षा 11 और 12 में शिवम् राठी पहले स्थान पर, धीरज दूसरे स्थान पर, नीरज तीसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन बॉयज कक्षा चौथी में हरिश बिश्नोई पहले स्थान पर, रोहित गहलोत दूसरे स्थान पर और शिवम् बाहेती तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर रेस बॉयज कक्षा नवीं और दसवीं में रोनक बिश्नोई पहले स्थान पर, आशीष चाण्डक दूसरे स्थान पर और अर्पित तिवारी तीसरे स्थान पर रहे।
लांग जम्प गर्ल्स कक्षा छठी में संजीवनी पहले स्थान पर, तमन्ना तापडिया दूसरे स्थान पर और सृष्टि बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन गर्ल्स कक्षा 11 और 12 में महक आंचलिया पहले स्थान पर, उर्मिला सिंवर दूसरे स्थान पर, वंशिका झंवर तीसरे स्थान पर रहे। लांग जम्प गर्ल्स कक्षा 9 और 10 में ममता बिश्नोई पहले स्थान पर, कुसुम तापड़िया दूसरे स्थान पर और मनस्वी जाजू तीसरे स्थान पर रहे। पुरे टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी रोनक बिश्नोई रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26