Gold Silver

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन लूणकरणसर ब्लॉक पर।

खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार मोहरा।

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत लूणकरणसर ब्लॉक में परीक्षाएं आयोजित की गई। जिसमें 123 परीक्षा केंद्रों पर कुल पंजीकृत 2293 थे उसमें उपस्थिति लोगों में परीक्षा देने का उत्साह भी था लेकिन साथ में अपनी फसलों की ओर भी ध्यान था क्योंकि इस समय फसलों की कटाई का समय है सरसों की फिर भी 2089 महिला पुरुष उपस्थित हुए।

Join Whatsapp 26