Gold Silver

अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर रेलिंग पर चढ़ी पिकअप चालक घायल

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर लूणकरणसर की तरफ एक पिकअप गाड़ी फ्लाई ओवर रेलिंग पर चढ़ गई। हादसे में पिकअप चालक गम्भीर घायल हों गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को एक पिकअप गाड़ी लूणकरणसर से महाजन आ रही थी । मलकीसर से निकलते ही पिकअप गाड़ी मोखमपुरा के पास अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे फ्लाई ओवर के रेलिंग पर चढ़ गई । हादसा तेज रफ़्तार के कारण हुआ । हादसा इतना भीषण था कि पिकअप गाड़ी रैलिंग पर चढऩे से करीब सौ फिट रेलिंग टूट गई। हादसे में पिकअप चालक गम्भीर घायल हो गया। राहगीरो ने पिकअप चालक को पिकअप से बाहर निकाल कर होस्पिटल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप महाजन क्षेत्र से दूध भरकर लूणकरणसर डेयरी ले जाती है। वापिस आते समय तेज रफ्तार में होने के कारण हादसा हो गया। सूचना पर सडक़ निर्माण के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

Join Whatsapp 26