Gold Silver

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा हनुमानगढ़ के भिरानी थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां युवक कार में जा रहे थे। इसी दौरान भिरानी थाना क्षेत्र के बिराण गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसके चलते कार में सवार दो युवकों की मौत हो गयी। वहीं एक घायल हुआ है। जिसको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल भिजवाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में जयप्रकाश ओर सुमित की मौत हुई हो गई। वहीं संदीप नाम का युवक घायल हुआ है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp 26