कालू के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान पर हुआ ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ समारोह - Khulasa Online कालू के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान पर हुआ ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ समारोह - Khulasa Online

कालू के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान पर हुआ ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ समारोह

ओलंपिक खेल से प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन:-बेनीवाल

कालू के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान पर हुआ ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ समारोह

खुलासा न्यूज़ । संवादाता लोकेश बोहरा ।कालू 17 अगस्त  यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने शुभारंभ किया. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि खेलों से लोगों के बीच सामाजिक समरसता और सौहार्द की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि खेलों की दुनिया में राजस्थान अव्वल बने और नई प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ही राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बेनीवाल ने प्रतियोगिता का झंडारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,जरूरत है तो बस उन्हें प्लेटफार्म प्रदान करने की। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का पूरे प्रदेश भर में वृहद स्तर पर आयोजन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में किसी भी खिलाड़ी की कोई जाति, धर्म और समाज नहीं होता, खेल के मैदान में वह सिर्फ खिलाड़ी होता है और इसी भावना के तहत लोगों के बीच सामाजिक समरसता और सामाजिक सौहार्द की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि इन ओलंपिक खेलों में खेलने के लिए जाति, धर्म, आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। इन खेलों में जहां दादा-पोता,नाना—दोहिता,सास—बहू,बुर्जुग—युवा सभी साथ में खेलते हैं और यही चीज हमें अपनत्व की भावना सिखाती है कि हम सब राजस्थानी हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में लोगों में पिछली बार की तुलना में अबकी बार और अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए कहा कि खेल हमारे स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक हैं तथा खेलों से स्वास्थ्य के साथ आपसी सौहार्द, सद्भाव व स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम में अतिथियों का शॉल, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान विकास अधिकारी शीला देवी तहसीलदार अशोक कुमार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवतराम पड़िहार सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल पूर्व सरपंच रामकुमार सारस्वत जगदंबा भक्त मंडल अध्यक्ष राकेश बैद विमल भादाणी ओम प्रकाश कौशिक मनोज पारीक हीरालाल पीपलवा अन्नाराम नैण कालू ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश नैण हरीराम मेघवाल मालाराम जोशी तुलछाराम सोलंकी नगराज बोरड हनुमान नाई रामकुमार झंवर तेजाराम लूहार लिछुराम सेवग राजपाल पारीक सीताराम राघाणी शंकरलाल मेघवाल सीताराम डोगीवाल सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26