
चाचा ने नशे में भतीजी का दुष्कर्म किया, मामला दर्ज, जांच शुरू






बीकानेर. बीकानेर के नोखा के पांचू थाना क्षेत्र में रिश्ते शर्मसार का मामला सामने आया है। चाचा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी का नशे में दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आपबीती अपनी मां को बताई। पुलिस के अनुसार लड़की का पिता बाहर गया हुआ था और चार दिन बाद पिता के घर लौटने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस संबंध में पांचू पुलिस मामले की जांच कर रही है।


