कक्षा पांचवी व आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम कल, इतने बजे आएगा - Khulasa Online कक्षा पांचवी व आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम कल, इतने बजे आएगा - Khulasa Online

कक्षा पांचवी व आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम कल, इतने बजे आएगा

बीकानेर. कक्षा पांचवी व आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम बुधवार को सुबह 11 बजे आएगा। इस संबंध में शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने ट्वीट कर बताया कि डिजिटल माध्यम से परिणाम घोषित किया जाएगा। कक्षा आठवीं के 12.63 लाख व कक्षा पांचवी के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परिणाम आएगा।

पहली बार फेल होंगे
आठवीं के एग्जाम बोर्ड पैटर्न पर शुरू होने के बाद पहला अवसर होगा, जब इस क्लास के स्टूडेंट्स फेल भी हो सकेंगे। दरअसलए दो साल पहले ही केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून में संशोधन करके आठवीं क्लास के स्टूडेंट्स को सभी विषयों में तय अंक लाने की बाध्यता कर दी थी। ऐसे में अब तय अंक नहीं लाने वाले स्टूडेंट्स फेल हो सकते हैं। हालांकि ये संख्या ज्यादा नहीं होगी।

दो साल बिना एग्जाम पास
कोरोना के चलते पिछले दो साल से पांचवीं व आठवीं के स्टूडेंट्स बिना एग्जाम ही पास हो रहे थे। इस बार कोरोना की लहर नहीं आई तो शिक्षा विभाग ने इन स्टूडेंट्स का एग्जाम लिया और अब रिजल्ट घोषित होने वाला है। पांचवीं के स्टूडेंट्स ने सेकंड क्लास और आठवीं के स्टूडेंट्स ने छठी क्लास के बाद सीधे परीक्षा दी थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26