यूक्रेन ने कंधे से दागी जाने वाली स्टिंगर मिसाइल से मार गिराए 6 रूसी विमान

यूक्रेन ने कंधे से दागी जाने वाली स्टिंगर मिसाइल से मार गिराए 6 रूसी विमान

रैंबो का नाम तो आपने सुना ही होगा। हॉलीवुड सुपर स्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन पर फिल्माया वही करैक्टर, जो अफगानिस्तान में रूसी सेना के खिलाफ लड़ता है। इसी दौरान मुजाहिद्दीन कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइल से रूसी हमलावर हेलिकॉप्टरों को मार गिराते हैं।

असल में यह अमेरिकी स्टिंगर मिसाइल हैं। अफगानिस्तान में रूसी सेना की हार में सबसे बड़ी वजह बनी ये मिसाइल यूक्रेन में भी रूसी विमानों के आड़े आ गई हैं। यूक्रेन की सेना ने हमले के पहले ही दिन इन्हीं स्टिंगर मिसाइल के बूते रूसी एयरफोर्स के 5 फाइटर जेट और एक अटैक हेलिकॉप्टर मार गिराए हैं। स्टिंगर मिसाइल ने ही अफगानिस्तान युद्ध के दौरान भी रूस की वायुसेना को काफी नुकसान पहुंचाया था।

वहीं पाकिस्तानी सेना ने 1999 में कारगिल युद्ध में स्टिंगर मिसाइल का इस्तेमाल कर भारतीय वायुसेना के एक एमआई 17 हेलिकाप्टर को मार गिराया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |