दो महिने के बाद घरेलू गैस के दामो मे इतना उछाल आयेगा कि हो सकता है रसोई से सिलेंडर हो सकते है गायब - Khulasa Online दो महिने के बाद घरेलू गैस के दामो मे इतना उछाल आयेगा कि हो सकता है रसोई से सिलेंडर हो सकते है गायब - Khulasa Online

दो महिने के बाद घरेलू गैस के दामो मे इतना उछाल आयेगा कि हो सकता है रसोई से सिलेंडर हो सकते है गायब

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2022 से देश में घरेलू गैस की कीमत दोगुनी हो जाएगी. इसके साथ ही सीएनजी, पीएनजी और बिजली की कीमतें भी बढ़ जाएंगी. वहीं अप्रैल से फर्टिलाइजर सब्सिडी बिल भी बढ़ने का अनुमान है. इनसब के पीछे की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल गैस क्रंच यानी दुनियाभर में गैस की भारी किल्लत को बताया जा रहा है. हालांकि भारत देश में इसका असर अप्रैल महीने से देखने को मिल सकता है.
जानकारों और एनालिस्ट्स का कहना है कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से धीरे धीरे बाहर निकल रही है. जिससे एनर्जी की मांग बढ़ेगी. जबकि साल 2021 में एनर्जी की सप्लाई को बढ़ाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. यही कारण है कि दुनिया भर में अब साल 2022 में एनर्जी की प्राइस में इजाफा हो सकता है. जबकि भारत देश में इसका असर अप्रैल 2022 से देखने को मिल सकता है. इंडस्ट्री के जानकारों और एनालिस्ट्स का कहना है, “गैस की कीमत 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6 से 7 डॉलर किया जा सकता है.” वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है, ” गहरे समुद्र से निकलने वाली गैस की कीमत 6.13 डॉलर से बढ़कर करीब 10 डॉलर हो जाएगी.”
सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर लखनऊ में बनेगा सेंट्रल कैपिटल कॉम्पलेक्स, जानें खासियत
वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एके जेना ने बताया, “घरेलू नेचुरल गैस की कीमत में एक डॉलर की तेजी होने पर सीएनजी की कीमत 4.5 रुपये प्रति किलो बढ़ जाएगी.” जानकारों के मुताबिक अप्रैल महीने सीएनजी की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो सकता है. जेना ने कहा, ” सीएनजी की गाड़ियों के लिए अभी कॉस्ट आर्बिट्रेज पेट्रोल के मुकाबले 55 फीसदी है. अगर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी जारी रही तो यह संतुलन बना रहेगा. लेकिन अगर तेल की कीमत नहीं बढ़ती है या इसमें गिरावट आती है तो फिर स्थिति अलग होगी. अगर कॉस्ट आर्बिट्रेज 40 फीसदी या इससे अधिक होता है तो सीएनजी में कनवर्जन का कोई फायदा नहीं होगा.”

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26