यूआईटी गणतंत्र पुरस्कारों की घोषणा राजाराम स्वर्णकार, हरिशंकर आचार्य, मेघा हर्ष के नाम घोषित  - Khulasa Online यूआईटी गणतंत्र पुरस्कारों की घोषणा राजाराम स्वर्णकार, हरिशंकर आचार्य, मेघा हर्ष के नाम घोषित  - Khulasa Online

यूआईटी गणतंत्र पुरस्कारों की घोषणा राजाराम स्वर्णकार, हरिशंकर आचार्य, मेघा हर्ष के नाम घोषित 

बीकानेर । नगर विकास न्यास ने गणतंत्र दिवस पर दिये जाने वाले दस वर्गो में वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी। इसके अनुसार राजस्थानी पद्य का एल पी टैस्सीटोरि पुरस्कार साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार व नमामी शंकर आचार्य को दिया जायेगा। वहीं राजस्थान पद्य का पीथल पुरस्कार नरपतसिंह सांखला और राजेन्द्र स्वर्णकार को दिया जायेगा।
हिन्दी भाषा के मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार के लिए डॉ. संजू श्रीमाली एवं हरिशंकर आचार्य को चुना गया है। उर्दू, सिंधी व पंजाबी लेखन के लिए दिये जाने वाला अन्य भाषा पुरस्कार इस बार जाकिर हुसैन और असद अली असद को मिलेगा। नाट्यकर्मी पुरस्कार मोहम्मद अली और सुशील कुमार जोशी को मिलेगा।
उद्योग श्री पुरस्कार के लिए अमित अग्रवाल का नाम घोषित हुआ है। हिसामुदीन उस्ता कला पुरस्कार सबसे बड़े ड्राईंग बनाकर गिनीज बुक में नाम लिखाने वाली कुमारी मेघा हर्ष व वर्षा जोशी को मिलेगा। खेल जगत का करणीसिंह पुरस्कार जयशंकर जोशी एवं रविन्द्र हर्ष को मिलेगा। समाजसेवा के स्वामी कृष्णानंद सरस्वती पुरस्कार के लिए नूर मोहम्मद, अलाह जिलाई बाई संगीत पुरस्कार के लिए इकरामुदीन कोहरी और अली मोहम्मद को चुना गया है।
ये कर्मचारी भी होंगे सम्मानित
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में यूआईटी कर्मचारी गणेशदास मुंशी, वर्षा सरीन मुंशी, सुहैल अहमद वर्क मिस्त्री, अहमद हसन मैट, नंदकिशोर सेवग बेलदार, बल्लभ व्यास बैलदार, कन्हैयालाल भादाणी सहायक कर्मचारी, बुलाकीदास व्यास बेलदार, हितेन्द्र कुमार यादव जेसीबी ऑपरेटर, गणपत पालीवाल बेलदार और गोविन्द जावा बेलदार पुरस्कृत होंगे।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26