
एक साथ दो डिग्री कोर्स को लेकर यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को किया सचेत, कहा- संस्थानों में बनाए व्यवस्था






नई दिल्ली। एक साथ दो डिग्री कोर्स के मुद्दे पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के विश्वविद्यालयों को एक बार फिर से सचेत किया है। साथ ही कहा है कि वह अपने यहां इसके अनुकूल व्यवस्था बनाए, ताकि छात्रों को इसे लेकर किसी तरह की कोई परेशान न हो। यूजीसी ने पिछले साल अप्रैल में ही एक साथ दो डिग्री कोर्स को मंजूरी देने के साथ इसे लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की थी।
विश्वविद्यालयों को लेकर यह निर्देश
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को लेकर यह निर्देश ऐसे समय दिया है, जब उसके पास छात्रों की ओर से लगातार ऐसी शिकायत मिल रही है, कि विश्वविद्यालय अभी इसके लिए तैयार नहीं है। उनकी ओर से एक साथ दो डिग्री कोर्स में दाखिले के दौरान माइग्रेशन सर्टिफिकेट या फिर स्कूल छोडऩे के सर्टिफिकेट मांगे जा रहे है। इन सर्टिफिकेट के अभाव में उन्हें दाखिला भी नहीं दिया जा रहा है। यूजीसी ने ऐसी शिकायतों के मिलने के बाद सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां जल्द से जल्द इसकी पूरी व्यवस्था तैयार करें। ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो।
पिछले साल ही इसे लेकर जारी की थी गाइडलाइन
गौरतलब है कि एक साथ दो डिग्री कोर्स को लेकर यूजीसी ने पिछले साल अप्रैल में ही मंजूरी दी थी। इसके तहत कोई भी छात्र एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकता है। हालांकि इनमें एक कोर्स आफलाइन मोड में और एक आनलाइन मोड में होना चाहिए। इसके साथ ही दोनों कोर्स आफलाइन मोड में भी हो सकते है, हालांकि दोनों की टाइङ्क्षमग अलग-अलग होनी चाहिए। यानी सुबह या शाम की पाली में हो सकती है।


