ऊब छठ :युवतियां सूर्यास्त के बाद चन्द्रोदय तक खड़े रहकर व्रत का पालन करेंगी

ऊब छठ :युवतियां सूर्यास्त के बाद चन्द्रोदय तक खड़े रहकर व्रत का पालन करेंगी

जोधपुर।ऊब छठ का व्रत और पूजा विवाहित स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए तथा कुंआरी लड़कियां अच्छे पति की कामना के लिये करती भगवान कृष्ण के बड़े भ्राता बलराम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी पर मनाए जाने वाला चंदन षष्ठी पर्व (ऊब छठ) सूर्यनगरी में सोमवार को श्रद्धा व परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा। इस दौरान महिलाएं व युवतियां सूर्यास्त के बाद चन्द्रोदय तक खड़े रहकर व्रत का पालन करेंगी।ऊब छठ के दौरान वे दिनभर निराहार रहेंगी तथा चन्द्रमा के दर्शन-पूजन तथा छठ की कथा श्रवण के बाद ही व्रत का पारणा करेंगी। पं. जुगल किशोर ओझा ने बताया कि हिन्दू पंचांगों के अनुसार सोमवार रात 9.53 बजे चन्द्रोदय होगा। इस पर्व के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख शिवालयों व कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट व दर्शन की व्यवस्था की गई है। शहर के कई मंदिरों में चन्द्रोदय तक भजन संध्या का विशेष आयोजन किया जाएगा। पं ओझा ने बताया कि सोमवार सूर्योदय से शाम 4.42 बजे तक पंचमी तिथि रहेगी, इसलिए नागपंचमी का व्रत भी सोमवार को ही मनाया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |