
घर में घुसकर नाबालिग से रेप की कोशिश,दीवार फांदकर अंदर घुसा







श्रीगंगानगर। घर में घुसकर नाबालिग से रेप की कोशिश की गई। परिवार के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। नाबालिग के पिता ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया है। मामला श्रीगंगानगर के चूनावढ़ का है।
पीडि़ता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी सतनाम सिंह पुत्र राजविंद्र सिंह उसके गांव का ही रहने वाला है। वह शनिवार देर रात उसके घर की दीवार फांदकर घर में घुस आया। इस दौरान आरोपी ने उसकी बेटी से रेप की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। मामले की जांच एसआई राकेश सांखला को दी गई है। सांखला ने बताया कि नाबालिग का बयान लेकर जांच की जाएगी।
