बीकानेर में होम आइसोलेशन से फरार हुए दो युवक, महामारी फैलने की आशंका, मुकदमा दर्ज - Khulasa Online बीकानेर में होम आइसोलेशन से फरार हुए दो युवक, महामारी फैलने की आशंका, मुकदमा दर्ज - Khulasa Online

बीकानेर में होम आइसोलेशन से फरार हुए दो युवक, महामारी फैलने की आशंका, मुकदमा दर्ज

– गजनेर थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस के बचाव के लिए होम आइसोलशन में रखे दो व्यक्ति फरार होने की खबर सामने आई है। इस संबंध में गजनेर थाना में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।  रावलोतान ग्राम पंचायत सहायक गोविन्द्र प्रसाद पुत्र रामचन्द्र शर्मा ने दी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के चलते उपखण्ड अधिकारी कोलायत द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले बाहरी लोगों की निगरानी व अन्य कार्यां के लिए लगाई थी। 6 अप्रैल को कैलाश पुत्र डूंगरराम नाई व महावीर प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद सुथार निवासी हाडलां भटियान ट्रक लेकर गुजरात से गांव आये थे। सूचना पर मैंने उक्तगणें के घर जाकर उन्हें 14 दिनों तक होम आइसोलेशन के लिए पाबंध कर कोरोना बचाव संबंधित जानकारी दी। 12 अप्रैल को सुबह दस बजे उक्तगणों के घर पहुंचे तो जानकारी मिली कि दोनों 11 अप्रैल की रात्रि को ट्रक लेकर कहीं चले गए। उक्त रिपोर्ट पर गजनेर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26