रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी बनी है रक्षक - Khulasa Online रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी बनी है रक्षक - Khulasa Online

रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी बनी है रक्षक

बीकानेर। रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी बीकानेर द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे क्लब बीकानेर में मास्क (डबल लेयर)बनाने का कार्य शुरू किया। जो आज तक लगातार जारी है। क्लब से जुड़े राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 5 दर्जियों द्वारा रोजाना 1500-2000 मास्क बनाये जा रहे है। दर्जियों द्वारा सिलाई करने के बाद कमेटी सदस्य द्वारा पहले सर्फ से धुलाई की जाती है उसके बाद डेटॉल के टब में धो के प्रेस करके 10-10मास्क के पैकिट बनाये जाते है। कमेटी सदस्यों द्वारा इन्हें कच्ची बस्तियों,सभी रेलवे मेडिकल कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों एवमं जरूरतमंद लोगों को बांटने का कार्य लगातार जारी है। उन्होनें बताया कि तीस मार्च से शुरू किया गया यह सिलसिला निरन्तर जारी है। अब तक हम लोगों लगभग 13000 मास्क वितरित कर चुके हैं । इस कड़ी में मास्क की गुणवत्ता को देखते हुए मण्डल रेल प्रबंधन संजय श्रीवास्तव से आर्मी अधिकारियों द्वारा 500 मास्क की मांग की जिसे भी पूरा किया गया। मंडल रेल प्रबन्धक श्रीवास्तव द्वारा सेना को मास्क वितरित किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26