
बीकानेर / भाटों के बास में दो युवकों ने मचाया उत्पात, माहौल गरमाया, पुलिस ने एक को दबोचा, एक हुआ फ़रार





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में दो युवकों द्वारा उत्पात मचाने से एक बारगी माहौल गर्म हो गया। बताया जा रहा है कि भाटों के बास के दो युवकों शराब के नशे में यहां से निकल रहे मनका महाराज से अभद्रता की तो उन्होंने रोका टोकी की। इससे वे दोनों युवक अपना आपा खो बैठे और झगड़े पर उतारू हो गये। इस दौरान एक युवक ने उन पर पत्थर फैंका। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास इलाके से लोग इकठ्ठा हो गये। माहौल गर्म होता देख पुलिस को फोन किया तो मौके पर पहुंचे एएसआई ओमप्रकाश ने एक जने को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा भाग छूटा। आएं दिन राहगीरों के साथ होती अभद्रता से स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है और उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना विरोध भी दर्ज करवाया।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |