आठ वर्षीय बच्चे के साथ हैवानियत ऐसी की रूह कांप उठे - Khulasa Online आठ वर्षीय बच्चे के साथ हैवानियत ऐसी की रूह कांप उठे - Khulasa Online

आठ वर्षीय बच्चे के साथ हैवानियत ऐसी की रूह कांप उठे

बीकानेर। आठ वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट करने व जीभ काटने की हृदय विदारक घटना सामने आई है। बच्चे ही हालत खराब है। बच्चे का जबड़ा टूटा हुआ है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। घटना श्री गंगानगर जिले के सूरतगढ़ की है। लावारिस हालत में मिले बच्चे को सूरतगढ़ पुलिस ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पीबीएम से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है,जिससे उसके चेहरे पर घाव हो गए है वहीं पूरे बदन पर हैवानियत के निशान है। मारपीट का यह सिलसिला यंही नही रुका, वरन बच्चे की जीभ अंदर तक कटी हुई है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को सूरतगढ़ पुलिस ने 17 मार्च को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां पिछले तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा है। इस बच्चे की देखभाल असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन व उनकी टीम कर रही है। वहीं ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एलके कपिल, नर्सिंग स्टाफ आदि बच्चे के इलाज में पूरी मदद कर रहे है।
पहले श्री गंगानगर ले गए, वहां से बीकानेर भेजा
सूरतगढ़ थाने में तैनात उप निरीक्षक मोटाराम ने बताया कि सूरतगढ़ में होली के दिन हनुमानगढ़-श्रीगंगानगं बाइपास पर एक बच्चे के गंभीर हालत में पड़े होने की राहगीर ने सूचना दी। लावारिस हालत में हाथ पैर बंधा बच्चा सड़क किनारे पड़ा था। पुलिस ने मौके पर जाकर बच्चे को संभाला। बच्चा जिंदा था लेकिन हालत नाजुक थी। बच्चे को पुलिस सूरतगढ़ अस्पताल लेकर आई। गंभीर हालत होने के कारण उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीबीएम ट्रोमा रैफर कर दिया।
पीबीएम में भर्ती बच्चे का रविवार को ऑपरेशन किया। ऑपरेशन ईएनटी डॉ. गीता सोलंकी, डॉ़ अदिति शर्मा, डॉ. सतीश, डॉ. गोविन्द, दंत विभाग के डॉ. राजीव नारायण पुरोहित, डॉ. शिवानी, एनेस्थीसिया डॉ. नीलम, डॉ. सरोज, डॉ. तनवी ने किया। डॉ. गीता ने बताया कि बच्चे की जीभ काफी कटी हुई है। बच्चे की जीभ व गाल में हो रखे घाव का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला।
पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती आठ वर्षीय बच्चे की देखभाल शहर की असहाय सेवा संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य कर रहे है। पिछले चार दिन से बच्चे के इलाज से लेकर देखरेख तक की जिम्मेदारी संस्था पदाधिकारियों ने उठा रखी है।
पहचान के प्रयास तेज, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
सिटी थाना के सब इंंस्पेक्टर मोटाराम ने बताया कि अज्ञात बालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंंध में सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। बालक के संबंध में आसपास के पुलिस थानों में फोटो भी प्रेषित की गई है। इसके अलावा बासपास व शहर में आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।
संभागीय आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागीय आयुक्त ने पुलिस प्रशासन से रिपोर्ट मांगी। इस पर पुलिस की ओर से घायल बालक के मिलने के बाद की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26