दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने के मामले में दो महिला गिरफ्तार, आरोपी वकील की तलाश जारी - Khulasa Online दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने के मामले में दो महिला गिरफ्तार, आरोपी वकील की तलाश जारी - Khulasa Online

दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने के मामले में दो महिला गिरफ्तार, आरोपी वकील की तलाश जारी

कोटा: प्रदेश के कोटा जिले में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. घर में झाडू पोछा के नाम पर काम मांगने आई महिलाओं ने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक बिजली कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए वसूले और 10 लाख की डिमांड भी की. इसके बाद पुलिस ने गैंग में शामिल दो महिलाओं सहित ओला कैब के चालक को गिरफ्तार किया है.

हनी  ट्रैप गैंग और गैंग में शामिल इन तीनों सदस्यों ने घर में नौकरानी रखने के बहाने बिजली कर्मचारी को अपने जाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देकर बिजली कर्मचारी सीताराम से डेढ़ लाख रुपए वसूले. जब इन शातिर अपराधियों की डिमांड दस लाख पर पहुंची तो कर्मचारी ने पुलिस की मदद ली. इसके बाद भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने गैंग में शामिल औला कैब चालक निसार , महिला आरोपी मुमताज उर्फ जीनत और अनिता राठौर को गिरफ्तार किया.

कई बार पकड़ी जा चुकी है हनी ट्रेप में:
गैंग के सदस्यों ने बिजली कर्मचारी को बाबूलाल मेघवाल नाम के वकील के जरिये धमकाया था और डेढ़ लाख रुपए वसूले थे. बिजली कर्मचारी के घर पर झाडू पोछा के नाम पर काम मांगने आई महिलाओं के साथ आरोपी वकील बाबूलाल मेघवाल की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह ऐसी गैंग है जो कई बार हनी ट्रेप में पकड़ी जा चुकी है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26