पीबीएम में पूरे दिन घूमने वाले दो इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव, अधीक्षक सलीम के फूले हाथ-पांव, अफरा-तफरी का माहौल - Khulasa Online पीबीएम में पूरे दिन घूमने वाले दो इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव, अधीक्षक सलीम के फूले हाथ-पांव, अफरा-तफरी का माहौल - Khulasa Online

पीबीएम में पूरे दिन घूमने वाले दो इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव, अधीक्षक सलीम के फूले हाथ-पांव, अफरा-तफरी का माहौल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में पूरे दिन घूमने वाले दो इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पीबीएम अधीक्षक मो. सलीम को अंदर तक हिला कर रख दिया है। इन दोनों इंचार्ज के पॉजिटिव आने से कोरोना की बड़ी चैन खुलने की आशंकाएं बढ़ गई है। अभी की स्थिति यह बनी हुई है कि प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है। लगातार पीबीएम के कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आ रहे है। स्थितियां बिगड़ रही है, कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। अगर यही सिलसिला रहा तो भयानक रूप देखने को मिलेगा। दरअसल, दूसरे जत्थे में चार पॉजिटिव आए थे। इनमें से दो पॉजिटिव पीबीएम में अलग अलग विभागों के इंचार्ज है। बड़ी बात यह है कि इन दोनों का पूरी पीबीएम में दिनभर घूमना होता है। इनमें से एक पॉजिटिव 52 वर्षीय पवनपुरी निवासी है। ये एनेस्थीसिया ओटी के इंचार्ज हैं तथा इनके एक ट्रस्ट के नाम से सात-आठ एंबुलेंस भी चलती है। ऐसे में इनका दिन-रात पीबीएम के चप्पे चप्पे तक जाना होता है तो वहीं सबसे संपर्क भी रहता है। इसके अलावा एंबुलेंस की देखरेख व एंबुलेंस कर्मियों से भी मिलना होता रहता है?। तो ऐसा ही कुछ हाल दूसरे पॉजिटिव का है। यह 46 वर्षीय पॉजिटिव फ्यूमिगेशन इंचार्ज हैं। मूल लेडी एल्गिन स्कूल क्षेत्र के यह इंचार्ज सिविल लाइंस में रहते हैं। वर्तमान कोरोना काल में पीबीएम को सैनेटाइज करने का काम भी इन्हीं की देखरेख में होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज आई रिपोर्ट के बाद एक बड़ी चैन निकलने की आशंका बन गई है। जानकारी मिली है कि पीबीएम अस्पताल में इस रिपोर्ट के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। बहुत सारी बातें सामने आ रही है, जिसे देखकर आशंकाएं जताई जा रही है कि इस लैब टेक्नीशियन के संपर्क में आये लोगों की जितनी जल्दी पड़ताल हो जाए, बेहतर है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26