कोडमदेसर मंदिर के आगे खड़ी बाइक चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार, रतनबिहारी पार्क से दो मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया

कोडमदेसर मंदिर के आगे खड़ी बाइक चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार, रतनबिहारी पार्क से दो मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोडमदेसर मंदिर के आगे से बाइक चोरी कर ले जाने वाले दो चोरों को गजनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए चोर बड़ी सिढ़ बाप निवासी गापीराम पुत्र उर्फ गोपाल पुत्र रूघाराम व जस्सुराम उर्फ जसराज पुत्र जेठाराम है। आरोपियों से कोडमदेसर मंदिर के आगे से चुराई बाइक भी बरामद की है तथा पूछताछ में इन्होंने कोटगेट थाना क्षेत्र रतनबिहारी पार्क से दो मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के साथ चोरी करने में प्रेम सिंह पुत्र नखतसिंह निवासी गुढा पुलिस था बाप भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। दरअसल, 10 मई को बजरंग पुत्र इमरताराम निवासी सुरजनसर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ हाल मकान नं. 01 समतानगर पुलिस थाना बीछवाल ने एक लखित रिपोर्ट दी कि तीन मई को मैं कोडमदेसर मन्दिर पर धोक मारने आया था। मैंने मेरा मोटरसाईकिल मन्दिर के आगे खड़ा किया था। जब वापिस आकर सम्भाला तो कोई अज्ञात आदमी चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |