Gold Silver

दो बहने पहुंची थाने, बोली- पति दोस्तों के साथ बैठने का बनाते है दबाव

खुलासा न्यूज। पति दोस्तों को घर बुलाकर उनके साथ शराब पीता और पिलाता। साथ ही पत्नी पर भी यह दबाव बनाता कि वह भी उनके साथ बैठे। इससे परेशान दो बहनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला चूरू जिले के रतननगर थाना इलाके के बीनासर गांव है। जहां पुलिस ने बताया कि बीनासर निवासी महिला ने रिपोर्ट दी कि दो बहनों की शादी 5 मार्च 2021 को सीकर निवासी विक्रांत और गणेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों बहनों को कम दहेज के लिए प्रताडि़त किए जाने लगा। दहेज में एक लाख रुपए और बाइक की मांग करने लगे। इस दौरान दोनों बहनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद 12 मार्च को स्टाम्प पर पढ़ा लिखी होने के बाद वापिस ससुराल गई। इसके बाद से ही विक्रांत और गणेश दोनों दोस्तों को घर बुलाकर कमरे में बैठकर शराब पीते और पिलाते।

 

शराब के नशे में उनके दोस्त हमारे साथ गंदी हरकते करने का प्रयास करते थे। इसकी शिकायत पति को करने पर वो उल्टा हमें कहते कि क्या फर्क पड़ता है। ये हमारे खास दोस्त हैं। इनका भी हमारी तरह ख्याल रखा करो। वहीं, हम पर उनके पास बैठे रहने का दबाव बनाते हैं। पीडि़त बहनों ने जब इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की तब उन्होंने ससुराल पक्ष को समझाया। मगर वह समझने के बजाय दोनों बहनों के साथ मारपीट करने लगे और कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं की तो तुम्हें पेट्रोल डालकर जलाकर मार डालेंगे। पुलिस ने पति विक्रांत, गणेश, सास कमला, ससुर मांगीलाल, ननद बिदिया, ननदोई सूरज, देवर शुभम और ननद के ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26