Gold Silver

रायॅल्टी के लिए दो पक्ष आमने-सामने, दो पक्षों ने दर्ज कराया क्रॉस मामला, मारपीट और छीनाझपटी के आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के कोलायत में बजरी सहित अन्य खनिज सामग्री के परिवहन में गड़बड़ी को लेकर अब तनाव बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों देर रात नेशनल हाइवे जाम करके विरोध दर्ज कराया गया, वहीं अब दो पक्षों ने एक दूसरे पर मामला दर्ज करा दिया है। एक एफआईआर ओमप्रकाश सियाग निवासी बासी-बरसिंहसर हाल कृष्णा नगर बीकानेर की ओर से दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोप है कि प्रभुदयाल गोदारा सहित कुछ लोगों ने रॉयल्टी राशि को लेकर झगड़ा किया। जाति सूचक गालिया निकाली और सोने की चैन छीन ली। इस एफआईआर में प्रभुदयाल गोदारा के अलावा रामनारायण गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा व गौरीशंकर को भी नामजद किया गया है। वहीं, ओम प्रकाश जाट ने भी एक एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि राजूराम मेघवाल के साथ शिवराज गोदारा, ओम प्रकाश सिहाग व राजू सहित दस पंद्रह लोगों ने मारपीट की। ये मारपीट आठ सौ रुपए अतिरिक्त लेने पर हुई। 5700 रुपए छीनने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, बीकानेर में पिछले लंबे समय से रॉयल्टी और अतिरिक्त राशि लेने पर विवाद बना हुआ है। कोलायत से मिट्टी व और बजरी की खाने हैं और इन खानों से निकलने वाली सामग्री के परिवहन पर ट्रकों से अतिरिक्त वसूली होती है। आरोप है कि रवन्ना और रॉयल्टी से हटकर ये वसूली की जा रही है।

Join Whatsapp 26