चोरों ने बोला धावा, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी की, घर मालिक पहुंचा थाने - Khulasa Online चोरों ने बोला धावा, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी की, घर मालिक पहुंचा थाने - Khulasa Online

चोरों ने बोला धावा, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी की, घर मालिक पहुंचा थाने

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर व देहात मेंं लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं को देखकर चोरों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। ताजी घटना पांचू थाना क्षेत्र से सामने आयी है। जहां कुदसू निवासी सम्पतलाल विश्रोई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कुदसू गांव में 22 जून की रात को 9 बजे के आसपास होना बताया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियो ने उसके घर में घुस कर गेट और अलमारियों के ताले तोड़े और सोने,चांदी के आभूषण व 47 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26