
दहेज प्रताडऩा के दो अलग-अलग मामले दर्ज







दहेज प्रताडऩा के दो अलग-अलग मामले दर्ज
बीकानेर। दहेज प्रताडऩा के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। बरजांगसर निवासी नारायणी पुत्री लिखमनाथ सिद्ध ने कालूसर सूरतगढ़ निवासी पति रामकुमार, ससुर बृजनाथ सिद्ध, जेठ मुन्नीनाथ व उसकी पत्नी पार्वती, प्रकाशनाथ व उसकी पत्नी नेमा, संतनाथ, ननद सुलोचना, रोशनी व सीमा के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि आरोपी एक लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करते लगे। आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया और स्त्रीधन देने से मना कर दिया वहीं गांव मोमासर निवासी नीमादेवी पुत्री लालचंद प्रजापत ने पति सांवरमल, ससुर डूंगरराम प्रजापत व सास लिछमा देवी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा देकर घर से निकालने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |