सडक़ों पर ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे, उड़ रही है सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम की धज्जियां
सडक़ों पर ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे, उड़ रही है सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम की धज्जियां
बीकानेर। उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों सडक़ों पर ओवरलोड़ वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे है। इससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में ट्रैक्टर के पीछे अत्यधिक भार के साथ तुड़ी का नीरा ले जाने व लाने का सिलसिला चल रहा है। उपखण्ड क्षेत्र में सर्दी ने कड़ा रूख दिखा रखा है। इन दिनों अत्यधिक सर्दी व कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सडक़ों पर चल रहे ओवरलोड वाहन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इन वाहनों के कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में भी कई बार ऐसे वाहनों से दुर्घटनाएं हो रखी है। इन चालकों को ना तो परिवहन विभाग का भय है और ना ही पुलिस प्रशासन का भय होता है। इन वाहनों से यातायात प्रभावित हो जाता है और ऐसा कोई ट्रोला सडक़ पर पलट जाता है तो यातायात बन्द हो जाता है। क्षेत्र की सडक़़ें भी कम चौड़ी है और ये वाहन सडक़ को घेर कर चलते हैं।