शिक्षक संघ शेखावत का निदेशालय में चल रहे महापड़ाव पर शिक्षा मंत्री से दो दौर की

शिक्षक संघ शेखावत का निदेशालय में चल रहे महापड़ाव पर शिक्षा मंत्री से दो दौर की

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। लोकेश बोहरा लूनकरनसर संवादाता
शिक्षा मंत्री महोदय ने कहा कि शि क्षक संघ शेखावत की मांगे जायज है और सरकार शिक्षकों के हित में शिक्षक संघ शेखावत के सात सूत्र मांग पत्र पर जल्दी कार्रवाई शुरू कर दी ह,शिक्षा मंत्री महोदय के साथ समझौता होने के कारण शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश कार्यकारिणी ,संघर्ष समिति संयोजक ने महापड़ाव खत्म कर आंदोलन स्थंगित करने की घोषणा की,लुणकनसर तहसील अध्यक्ष रतिराम सारण, मंत्री हेमेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवंतराम गोदारा, प्रदेश संयोजक पर्यावरण खुमानाराम सारण, प्रदीप बिजारणिया ,जगदीश नाई, सत्यनारायण सियाग ,रूपाराम गोदारा, प्रवक्ता जितेंद्र गोदारा ,अरविंद बुगालिया , देवेंद्र कुमार सारण ,लालचंद थोरी आदि शिक्षक नेता धरने पर उपस्थित रहे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |