रेलवे ने किए ट्रेनों के नंबर में बदलाव, चार जोड़ी रेलसेवाएं नये नम्बरों से होगी संचालित, बुघवार को कई ट्रेने रहेगी आंशिक रद्द - Khulasa Online रेलवे ने किए ट्रेनों के नंबर में बदलाव, चार जोड़ी रेलसेवाएं नये नम्बरों से होगी संचालित, बुघवार को कई ट्रेने रहेगी आंशिक रद्द - Khulasa Online

रेलवे ने किए ट्रेनों के नंबर में बदलाव, चार जोड़ी रेलसेवाएं नये नम्बरों से होगी संचालित, बुघवार को कई ट्रेने रहेगी आंशिक रद्द

खुलासा न्यूज। रेलवे द्वारा प्राइमरी मेंटेनेंस में बदलाव होने एवं बेस डिपों में परिवर्तन के कारण 04 जोड़ी रेलसेवाओं के नम्बरों में परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कुछ ट्रेनों के नंबर में बदलाव किए जा रहे है।

 

ये ट्रेने होगी नये नम्बरों से संचालित :-

 

– गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट दिनांक 01.10.23 से नये नम्बर 20485/20486, जोधपुर-साबरमती- जोधपुर सुपरफास्ट से संचालित होगी।
– गाडी संख्या 14825/14826, हिसार-जयपुर-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 01.10.23 से नये नम्बर 14709/14710, हिसार-जयपुर-हिसार एक्सप्रेस से संचालित होगी।
– गाडी संख्या 14811/14812, सीकर-दिल्ली सराय-सीकर एक्सप्रेस दिनांक 04.10.23 से नये नम्बर 14713/14714, सीकर-दिल्ली सराय-सीकर एक्सप्रेस से संचालित होगी।
– गाडी संख्या 14711/14712, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस दिनांक 1.10.23 से नये नम्बर 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस से संचालित होगी।

 

बुधवार को ये ट्रेने आंशिक रुप से रद्द रहेगी

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी स. 05616, गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 28 मई को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन देरी से चलने व कम यात्री भार के कारण अजमेर स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी सं. 05615, उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा बुधवार को उदयपुर सिटी के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यह रेल सेवा उदयपुर सिटी-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26