कोविड टेस्ट करवाने लेकर आए दो बंदी खिड़की तोड़कर भागे, जिले में मचा हड़कंप - Khulasa Online कोविड टेस्ट करवाने लेकर आए दो बंदी खिड़की तोड़कर भागे, जिले में मचा हड़कंप - Khulasa Online

कोविड टेस्ट करवाने लेकर आए दो बंदी खिड़की तोड़कर भागे, जिले में मचा हड़कंप

बांसवाड़ा। जिला अस्पताल में कोविड टेस्ट के लिए लाकर भर्ती कराए गए दो बंदी वार्ड की खिड़की तोड़कर भाग छूटे। मामले को लेकर एमबीसी के गार्ड प्रभारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। कोतवाली सीआई मोतीराम सारण ने बताया कि भागे आरोपियों को दानपुर और खमेरा पुलिस द्वारा अपने इलाके के केस में गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार आरोपी दानपुर के हरनाथपुरा पंचायत अंतर्गत नेगडिया निवासी मुकेश पुत्र भेरिया मईड़ा और कोतवाली इलाके के अगरपुरा निवासी अजय पुत्र विठल खराड़ी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। उससे पहले कोविड टेस्ट के लिए सेम्पल दिलवाकर नतीजा आने तक दोनों को एमजी अस्पताल में बंदियों के वार्ड में दाखिल किया हुआ था। यहां पुलिस लाइन से सुरक्षा में तैनात एमबीसी के हैड कांस्टेबल सहित 5 जवान वार्ड के आगे के गेट की तरफ थे। बंदियों ने वार्ड के पीछे खुलने वाली खिड़की की जाली, सलिए तोड़े और निकल भागे। जानकारी पर गार्ड प्रभारी ने रिपोर्ट दी। इस पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि अजय को खमेरा पुलिस ने चोरी के केस में पकड़ा थ, जबकि मुकेश दानपुर इलाके में मारपीट के 2013 के केस में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26