
कैदी पर जानलेवा हमले के मामले मे दो कैदियो को भेजा जेल







बीकानेर।जेल में विचाराधीन कैदी दिनेश उर्फ विक्की से मारपीट व जानलेवा हमले के आराेप में प्राॅडक्शन वारंट पर गिरफ्तार तीनाें विचाराधीन बंदियाें काे बीछवाल पुलिस ने बुधवार काे काेर्ट में पेश किया। पेशी के बाद गिरफ्तार बंदी संगरिया के हंसराज, पीलीबंगा के गुरजीत व बठिंडा के रघुवीरसिंह काे जेल भेज दिया गया।
इन बंदियाें के खिलाफ नागाैर के विचाराधीन कैदी विक्की की रिपाेर्ट पर जेल पहरी किशाेर स्वामी ने मामला दर्ज करवाया था। गाैरतलब है कि साेने की जगह काे लेकर हुए विवाद के बाद तीनाें विचाराधीन कैदियाें ने बंदी पर 20 फरवरी काे जेल परिसर में हमला कर उसे घायल कर दिया था। झगड़े में दिनेश के आंख व शहरी के अन्य हिस्साें में चाेट आई थी। घटना के बाद जेल प्रशासन ने दाे दिन तक जेल में चैकिंग की थी।

