सीआई राणीदान के फरार चलते एसीबी की जांच अटकी - Khulasa Online सीआई राणीदान के फरार चलते एसीबी की जांच अटकी - Khulasa Online

सीआई राणीदान के फरार चलते एसीबी की जांच अटकी

बीकानेर। पटवार भर्ती परीक्षा में नकल का मास्टर माइंड पौरव कालेर सलांखों के पीछे पहुंच गया है। रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट के आदेश पर बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। पटवार भर्ती परीक्षा में नकल के मास्टर माइंड पौरव को 15 फरवरी को पुलिस ने जोधपुर से गिरफ्तार किया था। उसे कुल आठ दिन तक रिमांड पर रखा गया। इस दौरान उससे गहन पूछताछ हुई, जिसमें उसके दो और सहयोगियों का पता चला है।

उनका संबंध रीट भर्ती परीक्षा में नकल से बताया जा रहा है। पुलिस उनकी धरपकड़ में जुट गई है। पूछताछ से यह बात भी सामने आई है कि पौरव के पास नकल कराने के लिए पेपर नहीं था। वह अन्य साधनों और संपर्कों से पेपर की व्यवस्था करने में लगा हुआ था। अब उपलब्ध सबूतों के आधार पर पुलिस केस को स्ट्रांग करने में लगी हुई है। जोधपुर और दिल्ली तक मामले में छानबीन की गई है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं में नकल के तार भी पौरव की गैंग से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।देश भर में जहां भी परीक्षाओं में नकल के मामले आते पौरव उनमें खास रुचि लेता था। परीक्षाओं में नकल के तरीकों पर उसकी नजर रहती थी। रिमांड अवधि के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह नकल से संबंधित हर खबर को ध्यान से पढ़ता था। उसके बाद उनके तरीकों का अध्यन करता था। पुलिस ने पौरव की इस बात को गंभीरता से लिया है तथा इसे एसओजी के साथ भी शेयर किया जाएगा। नकल की मोडस ऑपरेंडी का पता लगने के बाद उस क्षेत्र को बंद करने पर कसरत की जाएगी।

रीट में नकल का मामला, सीआई रणीदान के विरुद्ध जांच शुरू
रीट परीक्षा में नकल के मामले में रिश्वत के खेल में दागदार हुए सीआई राणीदान और एएसआई जगदीश बिश्नोई के विरुद्ध प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। एसपी योगेश यादव के निर्देश पर एएसपी अमित कुमार इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। दोनों ही पुलिसकर्मी निलंबित चल रहे हैं। राणीदान की गिरफ्तारी पर होई कोर्ट ने रोक लगा रखी है। इस मामले में 25 फरवरी को पुलिस की ओर से जवाब पेश किया जाना है। राणीदान के फरार होने के कारण एसीबी की जांच भी अटकी हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26