Gold Silver

जहरीला दवा के सुंघने से दो जने की मौत

बीकानेर। गलती से स्प्रे पी लेने और जहरीली दवा के सुंघने से दो की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन थाने में मृतक के बेटे मुरारीलाल मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके 75 वर्षीय पिता रामदेव ने गलती से जहरीली दवा सुंघ ली। जिससे उनकी तबीयत खराब हो गयी और पीबीएम इलाज के लिए लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। वहीं खाजूवाला थाने में सुखविन्द्रसिह ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना खाजूवाला बाजार में 9 नवम्बर की शाम को चार बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके भाई राजविन््रद उर्फ काली ने गलती से स्प्रे पी लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी और पीबीएम इलाज के लिए लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26