
दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो जनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की



बीकानेर। शहर में पिछले चार पांच दिनों से फांसी खाने वालों की संख्या में बढोत्तरी हो रखी है इसका मुख्य कारण सामने अलग अलग आ रहे है कोई आर्थिक तंगी से तो कोई प्यार में तो कोई बद०नामी के डर से मौत को गले लगा रहे है। मंगलवार को दो शहर के दो थाना इलाको में दो जनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार शहर के अलग अलग थाना इलाकों में दो जनों ने फांसी का फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके में हनुमान हत्था निवासी 45 वर्षीय भंवर पुरी पुत्र मघा पुरी ने फांसी लगा ली। जिसकी सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को उतारकर मोर्चरी में रखवाया,जहां कार्यवाही के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं गंगाशहर थाना क्षेत्र में सम्पत पैलेस के पास रहने वाले कालू पुत्र बक्शाराम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

