Gold Silver

दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो जनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

दो अलग अलग थानों में दो जनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाने में इसी मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में रहने वाले चंद्रभान चंद्राणी ने पुलिस को रिपोर्ट दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई 55 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र दिवंगत रामचंद्र सिंधी ने शनिवार रात 9 बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मर्ग की जांच एसआई रेणुबाला को दी गई है।
युवक ने लगाया फंदा, हुई मौत
जसरासर थाने में कचौर आथुणी निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके बड़े भाई 29 वर्षीय विशाल पुत्र विजयपाल जाट ने रविवार सुबह करीब 11.30 बजे कमरे में पंखे के हुक से रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया और मर्ग की जांच एसआई संदीप कुमार को दी है।

Join Whatsapp 26