Gold Silver

सडक़ हादसे में दो जने बुरी तरह घायल छह अन्य सामान्य घायल 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में सोमवार को जसरासर के पास एक सडक़ हादसे में दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि छह अन्य सामान्य घायल हुए। गंभीर घायलों को यहां पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। यह दुर्घटना एक वैन के पलटने से हुई, जिसमें काफी संख्या में लोग सवार थे। गंभीर घायलों में सन्तोष कंवर (40), बागसिंह (55) को बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सांडवा क्षेत्र की एक वेन नोखा आ रही थी। इसी दौरान जसरासर से एक किमी दूर वेन का टायर फट गया। जिससे पलट गई।घटना के तुरंत बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से संतोष व बागसिंह को ट्रोमा सेंटर भेजा गया। अन्य सामान्य घायलों को जसरासर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर घायलों में संतोष की आंखों के पास गंभीर रूप से चोट आई है जबकि बागसिंह की कमर व अन्य हिस्सों पर चोट है। पुलिस ने सामान्य रूप से मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26