कॉलेज शिक्षकों की विवादित वरिष्ठत सूची पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक - Khulasa Online कॉलेज शिक्षकों की विवादित वरिष्ठत सूची पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक - Khulasa Online

कॉलेज शिक्षकों की विवादित वरिष्ठत सूची पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। उच्च न्यायालय जोधपुर ने कॉलेज शिक्षकों की 1 जनवरी 2021 को जारी विवादित वरिष्ठता सूची पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। कॉलेज शिक्षकों के अधिवक्ता श्री हेमन्त दत्त ने बताया कि माननीय न्यायालय ने राजेन्द्र पुरोहित बनाम राज्य आदि में सोमवार को जारी आदेश में आयुक्त कॉलेज शिक्षा, उच्च शिक्षा सचिव एवं कार्मिक विभाग सचिव को निर्देश जारी किये हैं कि आगामी आदेश तक वरिष्ठता सूची में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जावे।उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी को जारी वरिष्ठता सूची को लेकर सैकड़ों कॉलेज शिक्षकों ने प्रदेश व्यापी आन्दोलन किया था । कॉलेज शिक्षकों का कहना था कि यह सूची नियम विरूद्ध बनाई गई है एवं इसमें प्रतीक्षा सूची वाले कॉलेज शिक्षकों को नियम विरूद्ध वरिष्ठ बना दिया गया था। उन्होनें यह भी आरोप लगाया था कि प्रोफेसर पद पर होने वाली नियुक्तियों को देखते हुए किन्ही खास शिक्षकों को लाभ देने के उद्देश्य से ही यह नियम विरूद्ध वरिष्ठता सूची जारी की गयी थी।इस संबंध में कॉलेज शिक्षकों ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से भी गुहार लगाई थी। शिक्षकों का कहना था कि विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्यों ने समितियों एवं परीक्षा ड्युटी आदि में भी विवादित सूची पर अमल करना शुरू कर दिया था जिस पर अब न्यायालय की ओर से पूर्णतया रोक लगा दी गयी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26