
दर्दनाक खबर- कुंड में गिरने से दो मासूम भाईयों की मौत, गांव में मातम छाया






खुलासा न्यूज नेटवर्क। कुंड में गिरने से दो मासूम भाईयों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू जिले के सरदारशहर की है। जहां पर भानीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव भाउवाला में आज दो भाई कुंड में गिर गए। जिससे दोनों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार कुंड में गिरने से 5 वर्षीय कानाराम और 3 वर्षीय दामोदर की मौत हुई है। दो भाईयों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है।


