फायरिंग के प्रकरण में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार - Khulasa Online फायरिंग के प्रकरण में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार - Khulasa Online

फायरिंग के प्रकरण में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 16 दिसंबर 2022 को पांच नंबर रोड पर इमरान भाटी पुत्र कालू खान पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, इमरान भाटी निवासी छींपो का मौहल्ला उदयरामसर ने एक लिखित रिपोर्ट दी थी कि 16 दिसंबर 2022 को सांय 5 बजे रोड़ नम्बर 5 पर भवानी सिंह व अन्य ने उस पर व उसके दोस्त पवन पर गोली चला दी थी। जिससे उसे गोली लग गई थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मुल्जिम भवानी सिंह सोढा की गिरफ्तारी को गंभीरता से देखते हुये उक्त आरोपी को तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष शहर अमित कुमार के निर्देशन में नयाशहर सीओ दीपचन्द के सुपरविजन में कोटगेट सीआई गोविन्द सिंह व डीएसटी टीम का गठन किया गया। डीएसटी व कोटगेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पूर्व में मुल्जिम राजाराम पुत्र रामस्वरूप जाति बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी गांव गोडू को गिरफ्तार कर कब्जा से एक पिस्तोल बरामद कर करवाया गया। इसी क्रम में रविवार को उपरोक्त टीम व डीएसटी के दीपक यादव हैडकानि की आ-सूचना व तकनिकी साहयता से आरोपी भवानी सोढा, करण सिंह व शक्ति सिंह को दस्तेयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।

ऐसे पकड़ में आये मुल्जिम:—

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बीकानेर जिले में अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। उक्त टीम ने पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये मुल्जिम भवानीसिंह सोढा उसके वारदात मे सम्मिलित साथियों की सम्पूर्ण जानकारीयां जुटाई की उसके पूर्व में कौन-कौन सम्पर्क में लोग थे व किन- किन स्थानों पर आना-जाना होता था। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कड़ी जोडते हुये मुल्जिम से जुड़े हुये लोगों व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। डीएसटी टीम ने मुल्जिम भवानीसिंह से जुड़े संदिग्ध लोगों पर रोजाना मॉनिटरींग करते पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं पर तकनिकी विश्लेषण करते हुये, डीएसटी व पुलिस थाना कोटगेट की संयुक्त कार्यवाही से उक्त तीनों मुल्जिमों को बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

मुजिल्मों ने ऐसे काटी फरारी:::—
पूछताछ में सामने आया है कि घटना करने के बाद तीनों आरोपी फरारी के लिये नागौर होते हुये मेड़ता चले गये थे, वहां से तीनों ट्रेन से बोम्बे चले गये। बोम्बे में 10-12 दिन होटल में रूके, फिर बोम्बे से दिल्ली आ गये। दिल्ली में 5-7 दिन होटल में रूके। फिर दिल्ली से जयपुर आ गये। फिर जयपुर से बीकानेर आ गये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26